एक हादसे में रेलवे स्टेशन के पास कालाखेड़ी फाटक पर पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई।
केसरीया हिंदुस्तान
नगीना रेलवे स्टेशन के कालाखेडी फाटक पर रविवार की शाम को लगभग साढ़े छः बजे पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी रेलवे पुलिस ने दी। मृतका की पहचान नगीना की आजाद कालोनी निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली है कि महिला बाजार से खरीदारी करके लौट रही थी।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब वृद्ध महिला रेलवे स्टेशन के कलाखेड़ी वाले बंद फाटक को पार करके पटरी पार कर रही थी। पुलिस ने बताया कि तभी नजीबाबाद की ओर जा रही एक ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी और महिला लाइन पर गिर गई और महिला की मौके पर ही मौत हो गई उसके ऊपर से ट्रेन गुजरती रही।
महिला की पहचान आजाद कॉलोनी निवासी राजू चाट वाले की 80 वर्षीय वृद्ध माता राममोहिनी के रूप में हुई है। रविवार की शाम बंद कालाखेड़ी रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन से कटकर दर्दनाक मृत्यु हो गई। मौके पर भारी भीड़ जुट गई तभी जीआरपी दरोगा रोहिताश कुमार, हेड कांस्टेबल विपिन कौशिक, हेड अमित कुमार, हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार आदि मौके पर पहुंचे। मौके पर उनके पुत्र राजू भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। गौरतलब हो कि राजू मुंसफी नगीना में एक लंबे समय से अधिवक्ताओं के बस्तों पर चाय बांटने का काम करते हैं।