दैनिक केसरिया हिंदुस्तान दिनेश वर्मा
घटिया-घटिया पटवारी संघ के बैनर तले जिलाधी श के नाम एस डी एम को ज्ञापन दिया।पटवारी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि घटिया इकाई के सभी पटवारी द्वारा आज पांच सूत्री मांगों को लेकर हमने ज्ञापन दिया है ज्ञापन में प्रथम मांग स्वामित्व योजना का मानदेय 100% कार्य पूर्ण होने पर भी लंबित है मानदेय दूसरा लघु सिंचाई सगण्ना लंबित मानदेय दिया जावे तीसरा कृषि संगणना लगभग 3 वर्ष लंबित मानदेय दिया जावे विगत चार मांह से लंबित एग्री स्टेक भत्ता
वह स्टेशनरी भत्ता पटवारी गाणोको बजट न होने से अपर्याप्त है भक्तों का भुगतान शीघ्र किया जावे चौथा शासन से सहानुभूति पूर्ण आश्वासन न मिलने पर हम अपनी मांगों के समर्थन में मध्य प्रदेश पटवारी संघ के बैनर तले समस्त पटवारी राजस्व कार्यो का बहिष्कार कर कलम बंद हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी विनम्र अनुरोध के बाद अगर हमारी मांगे पूर्ण नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन जाने को बाध्य है दिनांक 24 2 25 को सभी पटवारी शासकीय व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट हो जाएंगे वहीं समस्त पटवारी घटिया तहसील 24। 2। 25
से 26 2 25 तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे जिसकी पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी घटिया पटवारी संघ अध्यक्ष