पड़ोसियों ने जमीनी विवाद को लेकर के महिला को पीटा
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
जनपद एटा के थाना बागवाला क्षेत्र के जीसखपुर गांव में प्लॉट के विवाद को लेकर 55 वर्षीय महिला के साथ पिटाई कर दी महिला के उसके ही पड़ोसियों ने लाठी डंडों और ईंटों से पीट कर अधमरा कर दिया गंभीर हालत में महिला को बागवाला थाने लाया गया जहां पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया और उसे एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है घायल महिला के बेटे हरिकिशन ने बताया कि उसकी मां हरि प्यारी देवी का प्लॉट को लेकर के पड़ोसियों से विवाद चल रहा था इसी विवाद को लेकर उनके पड़ोसियों ने उन्हें घेर कर लाठी डंडों से मारा पीटा इस हमले में मेरी मां का कान फट गया और बाजू में गंभीर चोटें है हरिकिशन ने बताया कि वह तहरीर देकर पुलिस के पास गए हैं और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घायल महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया और घटना स्थल से संबंधित जानकारी जुटाना के लिए जांच शुरू कर दी पुलिस का कहना है कि पीड़िता की स्थिति गंभीर है और आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे इस बीच जब बागवाला प्रभारी अखिलेश दीक्षित से इस मामले में जानकारी की कोशिश की गई तो उनका नंबर सीयूजी बंद था इसलिए संपर्क नहीं हो सका घटना में एक बार फिर यह सवाल खड़ा किया कि स्थानीय विवादों के चलते ऐसी हिंसा क्यों बढ़ रही है और पुलिस कितनी तत्परता से ऐसे मामलों को सुलझाती है