विकाश यादव/आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
मण्डलेश्वर– पत्रकार संघ मण्डलेश्वर की साधारण सभा का आयोजन रखा गया जिसमें पत्रकार संघ में नए सदस्यों को जोड़ने व पत्रकार संघ को मजबूत बनाने सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई वही पत्रकार संघ में आये आवेदनों पर सभी सदस्यों की सहमति पर दस नए सदस्यों को पत्रकार संघ की सदस्यता दी गई ।निमाड़ के प्रशिद्ध संत सियाराम बाबा के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनिट का मौन रहकर श्रधांजलि दी गई । इस दौरान पत्रकार संघ के संरक्षक महेंद्रकुमार जैन , पत्रकार संघ अध्यक्ष भरत राठौड़ , पत्रकार संघ कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश पंवार , पत्रकार संघ सलाहकार अध्यक्ष दिनेश मेवाड़े , पत्रकार संघ उपाध्यक्ष रामेश्वर कर्मा , पत्रकार संघ कोषाध्यक्ष नीलेश जैन , पत्रकार संघ मीडिया प्रभारी रविन्द्र खाण्डेकर , कार्यालय प्रभारी प्रसांत कौशल , सूरज खेड़े , कृष्णपाल यादव , साहिल कुरेशी , ताहिर कुरैशी , लोकेश केवट , वीरेन्द्र पाटीदार , दिलीप दसौंधी सहित पत्रकार संघ के सदस्य उपस्थित थे।।