पशुओं का चारा जलकर हुआ राख किसान बोले पूरी मेहनत हुई बर्बाद
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
जनपद एटा के थाना नयागांव क्षेत्र के अल्लापुर गांव में मंगलवार देर शाम अचानक धान के पुआर में भीषण आग लग गई आग की लपटे उठती देख ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर कावू पाया गांव में किसान हंसराज ने पशुओं के चारे के लिए धन के पुआर का ढेर लगा रखा था जो अज्ञात कारणों से जलकर राख हो गया देखते ही देखते आग ने पुआर के ढेर को अपनी चपेट में ले लिया और भीषण लपटों से धुआं उठने लगा ग्रामीणों ने समय रहते समरसेबिल चालू कर आग बुझानी शुरू की इस दौरान लगभग दर्जन भर गांव वाले एकत्रित होकर आग पर काबू पाने में लगे रहे करीब आधे घंटे तक आग की लपटे उठती रही लेकिन गांव वालों ने भी सजकता से बड़े हादसे को होने से बचा लिया सूचना पर दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक ग्राम वासियों ने आग पर काबू पा लिया था आग से करीब 25 ट्राली धान का पुआर जलकर राख हो गया जिससे किसान हंसराज को करीब पचास हजार रुपए का नुकसान हुआ है।