Digital Griot

पशुओं का चारा जलकर हुआ राख किसान बोले पूरी मेहनत हुई बर्बाद 

पशुओं का चारा जलकर हुआ राख किसान बोले पूरी मेहनत हुई बर्बाद 

 

केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव 

 

जनपद एटा के थाना नयागांव क्षेत्र के अल्लापुर गांव में मंगलवार देर शाम अचानक धान के पुआर में भीषण आग लग गई आग की लपटे उठती देख ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर कावू पाया गांव में किसान हंसराज ने पशुओं के चारे के लिए धन के पुआर का ढेर लगा रखा था जो अज्ञात कारणों से जलकर राख हो गया देखते ही देखते आग ने पुआर के ढेर को अपनी चपेट में ले लिया और भीषण लपटों से धुआं उठने लगा ग्रामीणों ने समय रहते समरसेबिल चालू कर आग बुझानी शुरू की इस दौरान लगभग दर्जन भर गांव वाले एकत्रित होकर आग पर काबू पाने में लगे रहे करीब आधे घंटे तक आग की लपटे उठती रही लेकिन गांव वालों ने भी सजकता से बड़े हादसे को होने से बचा लिया सूचना पर दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक ग्राम वासियों ने आग पर काबू पा लिया था आग से करीब 25 ट्राली धान का पुआर जलकर राख हो गया जिससे किसान हंसराज को करीब पचास हजार रुपए का नुकसान हुआ है।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post