दैनिक केसरीया हिंदुस्तान
ग्वालियर -: भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में ग्वालियर जिले के मंडल अध्यक्ष घोषित किए और घोषणा होते ही भाजपा नेताओं पे आरोप भी लगे कि मेहनती और कर्मठ कार्यकर्ताओं के गला घोंट कर अपने पाठों को बनाए जाने का पूरा दबाव बनाया है
ऐसे में आज पहली ही मोदी जी की मन की बात छोड़ कर अटल बिहारी वाजपेई मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष सागर की सैर कर रहे है।
और ये भी बताए जा रहा है ये किसी निजी या पार्टी कार्यक्रम में नहीं अपितु एक नेता के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए मुख्यालय छोड़ के गए है