Digital Griot
Hindi News

भाजपा मिडिया प्रभारी अग्रवाल ने दिया पत्रकारों के लिए कानून का आश्वासन, रमेश शर्मा बोले पत्रकार समाज हित में बनें नारद मुनी, प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने पत्रकारों की समस्यायों पर विचार रखे।

Traffic Tail

पहले मारपीट और फिर पुलिस से कराया एकतरफा केस न्याय के लिए दर दर भटक रहे पीड़ित

 

जिला ब्यूरो/मनोज सिंह

टीकमगढ़। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम गुदनवारा मे लाठी, डंडो, कुल्हाड़ी, सब्बल जैसे हथियारो से लैस होकर पीड़ित देवीसिंह के घर पर हमला किया गया और फिर पीड़ित देवीसिंह के परिजनों पर ही एफआईआर कराकर पुलिस से देवीसिंह के घर पर दबिश कराई जा रही। अब पीड़ित देवीसिंह का परिवार न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा हैं लेकिन पुलिस सुनवाई नहीं कर रही।
एसपी मनोहर सिँह मंडलोई को दिए आवेदन मे पीड़ित देवीसिंह ने बताया की दिनांक 16 नबंबर को रात्रि लगभग 9:30 बजे के लगभग आरोपीगण धनेन्द्र सिंह सोलंकी, धर्मेन्द्र सिंह उर्फ रज्जू, प्रदीप सिंह ने अपने घर की महिलाओ के साथ मिलकर देवी सिंह के घर में लाठी, डण्डें, कुल्हाडी, सब्बल से हमला करके जान से मारने की नियत से देवीसिंह व परिजनों के साथ मारपीट की जिससे देवीसिंह व परिजनों के सिर, हाथ, पैरों व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर रूप से मारपीट की और मारपीट उपरांत आवेदकगणों को मरणासन अवस्था में छोड़कर घर के बाहर निकलकर दरवाजे में रखी मारूती अल्टो के-10 में भी तोडफोड कर दी, उक्त मारपीट के समय बीच बचाव करने आये रवि सिंह, अजय सिंह, हाकिम सिंह, बृजेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह के साथ भी गाली गलौच की और पास में पड़े पत्थर मारकर चोटिल कर दिया।
उक्त घटना की शिकायत करने पीड़ित देवीसिंह जब थाना कोतवाली टीकमगढ आये तो थाना कोतवाली पुलिस द्वारा घटित घटना की शिकायत नहीं लिखी गयी और न ही पीड़ित पक्ष को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया उल्टे थाना कोतवाली द्वारा आरोपीगणों से मिलकर पीड़ित देवीसिंह पक्ष के विरुद्ध ही मामला पंजीबद्ध कर दिया गया।
पीड़ित देवीसिंह ने एसपी मंडलोई से उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करके न्याय दिलाने की मांग की है।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

भाजपा मिडिया प्रभारी अग्रवाल ने दिया पत्रकारों के लिए कानून का आश्वासन, रमेश शर्मा बोले पत्रकार समाज हित में बनें नारद मुनी, प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने पत्रकारों की समस्यायों पर विचार रखे।

विज्ञापन

Traffic Tail
Hindi News

भाजपा मिडिया प्रभारी अग्रवाल ने दिया पत्रकारों के लिए कानून का आश्वासन, रमेश शर्मा बोले पत्रकार समाज हित में बनें नारद मुनी, प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने पत्रकारों की समस्यायों पर विचार रखे।