Digital Griot

पानी के लिए तरस रहे हैं किसान बांण सागर नहर के भ्रष्ट अधिकारियों के चलते नहीं पहुंचा नहर का पानी करमऊ नदी में नागेंद्र सिंह करमऊ

भूपेंद्र सिंह दैनिक केसरिया हिंदुस्तान

 करमऊ- रामपुर बघेलान क्षेत्र के करमऊ जर्नादनपुर मूगवारी बैरिहा झाझर माइनर में बाणसागर नहर का पानी अभी तक नहीं छोड़ा गया है जिससे किसानों की खेत की सिंचाई नहीं हो पा रही है सभी करमऊ के हैंड पंप पानी के जगह हवा दे रहे हैं एक-एक बूंद पानी के पीने के लिए गांव की जनता परेशान है वहीं इस मामले की शिकायत रामपुर बघेलान क्षेत्र के पूर्व जनपद सदस्य व बनवासी विकास परिषद के जिला हित रक्षक प्रमुख नागेंद्र सिंह करमऊ ने जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए प्रेस जारी बयान में बताया कि अभी तक जर्नादनपुर करमऊ नदी वह झांझर माईनर में बाणसागर पानी का नहीं छोड़ा गया बाणसागर नहर का पानी करमऊ नदी में नहीं छोड़े जाने से आसपास के सभी हैंड पंप बोरवेल कुआं सूख गए हैं बोरवेल का वाटर लेवल बहुत ही नीचे चला गया है जिससे किसानों की खेत की सिंचाई करने के लिए दिक्कत है इसके अलावा पानी पीने के लिए क्षेत्र की जनता परेशान है वहीं से सिंह ने जिला प्रशासन को आगाह करते हुए चेतावनी दी है कि यदि चार दिवस के अंदर बाण सागर नहर का पानी पटराहाई माईनर नहर से करमऊ नदी में नहीं छोड़ा गया तो उग्र आंदोलन करेंगे

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post