पानी विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे केई राउंड फायरिंग
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
जनपद कासगंज के एक गांव के दर्जन भर से अधिक दबंगों ने दूसरे गांव में घुसकर की जमकर मारपीट
घायल बोले घर में घुसकर की मारपीट और पथराव फायरिंग,पुलिस बोली फायरिंग का आरोप है बेबुनियाद
एटा जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के नगला माली गांव में दोपहर लगभ एक बजे कासगंज जिलेने ताजपुर गांव के दर्जन भर दबंगों ने खेत में पानी लगाने गए आधा दर्जन लोगों को दौड़ाते हुए उनके ही गांव में घुसकर कर मारने पीटने की वारदात को अंजाम दिया है।दुस्साहस की इंतहा तो तब पार हो गई जब हाथ में लाठी डंडे अवैध हथियारों से लैस दबंगों ने आधा दर्जन को को लाठी डंडों से मारना पीटना शुरु कर दिया परिजनों के विरोध करने पर दबंगों ने पथराव कर दिया और फायरिंग भी की।मारपीट और पथराव की इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।घायलों का आरोप है की दबंगों के हाथ में अवैध असलाह थे जिससे उन्होंने फायरिंग की है।पीड़ित घायलों ने अपने बचाव के लिए डायल 112 का सहारा लिया ।जब तक पुलिस सहायता पहुंचती तब तक आधा दर्जन लोग लहूलुहान हो चुके थे।मौके पर पहुंची पी आर वी ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल परीक्षण कर घायलों को वापस भेज दिया है।सूचना मिलते ही भारी मात्रा में पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंचा है।अस्पताल इलाज को पहुंची घायल शकुंतला ने बताया की मैं अपने घर पर गोबर का लीपा कर रही थी लड़का मेरा गांव भराई करने गया था तभी तिगरा ताजपुर गांव के कुछ लोग मेरे बेटे दौड़ाते हुए ला रहे थे।हाथ में अवैध हथियार लाठी डंडे से लैस लोगों ने मारपीट शुरू कर दी।मुझे और मेरे बेटे को गम्भीर चोटें आई हैं।
थाने शिकायत करने पहुंची रामादेवी ने बताया की हम लोग आलू की फसल की भराई कर रहे थे।ताजपुर गांव के लोगों पानी रोक दिया ।विरोध करने पर उन्होंने घर में घुस कर मारा पीटा है हाथों में तमंचे लेकर आए थे।सात लोग घायल हुए हैं।मेडिकल परीक्षण कराने पहुंचे घायल लोगों में शकुंतला देवी पत्नी रामनिवास,कुसुमलता पत्नी कैलाश चंद्र,रंजना पुत्री गोपी चंद्र विनय कुमार पुत्र सुरेश चंद्र,गोपी चंद्र,बबलू अलीगंज स्थित अस्पताल इलाज लेने पहुंचे थे ।बाकी सभी घायल राजा का रामपुर थाना पुलिस को शिकायत करने थाने पर मौजूद हैं।थाना प्रभारी रूपेश वर्मा ने बताया है की दोनो पक्षों का पूर्व का पैसों का लेन देन भी है दोनो गांव के लोगों के खेत आस पास में है ताजपुर गांव लोग जिन पर आरोप गई उनका समर्सिबल लगा हुआ है पानी को लेकर विवाद हुआ है ताजपुर के आरोपियों ने नगला माली गांव में घुसकर मारपीट की है ,सात लोग हलके घायल हुए हैं।मेडिकल परीक्षण करवाया गया है ।कठोर कार्यवाही की जायेगी।फायरिंग का आरोप बेबुनियाद है।