Digital Griot
Hindi News

भाजपा मिडिया प्रभारी अग्रवाल ने दिया पत्रकारों के लिए कानून का आश्वासन, रमेश शर्मा बोले पत्रकार समाज हित में बनें नारद मुनी, प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने पत्रकारों की समस्यायों पर विचार रखे।

Traffic Tail

पालिका चुनाव के बाद एक बार फिर हुआ विवाद- विधायक के पुत्र भतीजे और पूर्व विधायक राकेश गिरी के बीच हुआ विवाद, मामला दर्ज

जिला ब्यूरो/मनोज सिंह

टीकमगढ़।आखिर यह कैसा भाजपा का सुशासन राज है। जिसमें भाजपा का ही पूर्व विधायक सुरिक्षत नहीं है, ऐसे में आम जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी कैसे ली जा सकती है, बीती रात भाजपा के पूर्व विधायक राकेश गिरी व उनकी पत्नी पूर्व नपाध्यक्ष लक्ष्मी गिरी गोस्वामी अपने एक परिचित के घर अपने गनर के साथ गये हुए थे, जहां पर वर्तमान विधायक के भतीजे द्वारा भाजपा के पूर्व विधायक व उनके गनर और ड्राईवर के साथ मारपीट व अभद्रता का आरोप लगा है। जिसके बाद दोनों पक्ष देर रात्रि टीकमगढ कोतवाली पहुंचे और अपना आवेदन दिया, फिर सुबह भाजपा के पूर्व विधायक अपने भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मण्डलोई से मिलने पहुंचे जिसके बाद मारपीट करने वालों पर मामला दर्ज किया गया। जिससे आमजन में यह चर्चा जोरों से हो रही है कि शहर मे रात्रि मे जब भाजपा का ही पूर्व विधायक सुरिक्षत नहीं है तो फिर आम जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा।टीकमगढ़ विधानसभा में वर्तमान कांग्रेस विधायक के परिजनों और पूर्व भाजपा विधायक के बीच विवाद का मामला आया है, जिसमे दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी और मारपीट की बात सामने आई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कह रही है।पूरा मामला रात 11 बजे का है, जंहा भाजपा के पूर्व विधायक राकेश गिरी ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह रात 11 बजे के लगभग पपौरा पर अपने परिचित के यहां बैठने गए हुए थे, जहां उन्होंने अपनी गाडी सड़क किनारे खड़ी कर दी और ड्राइवर गाड़ी के पास मौजूद था, इसी दौरान वहां से वर्तमान कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला के बेटे आकाश बुन्देला और भतीजा
अंश बुन्देला अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद करने लगे और फिर पूर्व विधायक राकेश गिरी व उनके गनमैन एवं ड्राईवर के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी, जिसका आरोप भी पूर्व विधायक ने लगाया है, जिसकी पूर्व विधायक राकेश गिरी के गनर लोकेन्द्र सिंह गुर्जर ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है, जिसको लेकर कोतवाली पुलिस ने अंश सिंह बुन्देला एवं आकाश सिंह बुन्देला के विरूद्ध बीएनएस की धारा 132,121(1).296.351(3).115(2).3 (5) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। हालांकि उक्त घटना के सीसी टीव्ही फुटेज भी सामने आये हैं, जिन्हें पुलिस खंगाल रही है।
वहीं कांग्रेस विधावक यादवेंद्र सिंह बुंदेला की ओर से कोतवाली ली पहुंचे कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा और उनके समर्थकों ने भी एक शिकायती पत्र पुलिस को सौंपा है, जिसमें उन्होंने बताया कि जो आरोप यादवेंद्र सिंह बुंदेला के परिजनों पर लगाए गए हैं वह निराधार है, गाड़ी पार्किंग को लेकर दोनों वाहनों के ड्राइवरों के बीच कहासुनी जरूर हुई है, मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

भाजपा मिडिया प्रभारी अग्रवाल ने दिया पत्रकारों के लिए कानून का आश्वासन, रमेश शर्मा बोले पत्रकार समाज हित में बनें नारद मुनी, प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने पत्रकारों की समस्यायों पर विचार रखे।

विज्ञापन

Traffic Tail
Hindi News

भाजपा मिडिया प्रभारी अग्रवाल ने दिया पत्रकारों के लिए कानून का आश्वासन, रमेश शर्मा बोले पत्रकार समाज हित में बनें नारद मुनी, प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने पत्रकारों की समस्यायों पर विचार रखे।