Digital Griot

पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एनसी तिवारी को स्टाफ के द्वारा दी भावभीनी विदाई

दैनिक केसरिया हिंदुस्तान जिला ब्यूरो चीफ अमित जोशी

निवाड़ी-आज निवाड़ी जिला मुख्यालय पर पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एनसी तिवारी को आज उनकी शासकीय सेवा पूर्ण होने पर स्टाफ के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। विदाई कार्यक्रम का शुभारम्भ एनसी तिवारी ने सरस्वती माता के चित्र पर तिलक व फूल माला पहनाकर आशीर्वाद लिया वही समस्त स्टाफ के द्वारा एनसी तिवारी के विदाई के अवसर पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया श्रीमती रेखा अहिरवार एवं संध्या घोष के द्वारा विदाई गीत भी प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर शासकीय सेवा पूर्ण कर प्राचार्य एनसी तिवारी ने कहा कि लगभग 43 वर्ष की शासकीय सेवा में हमने अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ करने का प्रयास किया और हम जहां भी पदस्थ रहे हमने शिक्षण व्यवस्था और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया। श्री तिवारी ने कहा कि हमें पहचान भी शिक्षण कार्य से ही मिली है लेकिन अब शिक्षक और विद्यार्थी के रिश्तों में जो गिरावट आ रही है वह चिंताजनक है। श्री तिवारी ने कहा कि हमने अपने शासकीय सेवा का शुभारंभ पोस्ट ऑफिस में सेवाएं देकर किया था और उसके बाद हमने शिक्षा विभाग में आकर अपनी सेवाएं दी और छतरपुर जिले से शिक्षा विभाग में अपनी सेवा का शुभारंभ किया था इसके उपरांत कई वर्षों तक हम निवाड़ी जिले में ही पदस्थ रहे और आज हम शासकीय परंपराओं का निर्वहन करते हुए अपने शासकीय सेवा से मुक्त हुए है। जिला क्रीड़ा अधिकारी आशीष खरे ने भी श्री तिवारी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री तिवारी का मार्गदर्शन हमें प्राप्त हुआ है और श्री तिवारी ऊपर से जितने कठौर हैं अंदर से उतने ही सरल स्वभाव के हैं। संस्था की प्राचार्य श्रीमती भारती जैन सहित समस्त स्टाफ के द्वारा एक स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए संस्था के प्राचार्य रहे श्री तिवारी को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर जिला प्रौढ़ शिक्षा अधि कारी राजेश पटेरिया श्रीमती नीलम मिश्रा श्रीमती दीप्ति दिक्षित श्रीमती रितु निगम श्रीमती संध्या घौष श्रीमती प्रतिभा तिवारी शुभम तिवारी सूरज प्रजापति संजीव गुप्ता श्रीमती गीता नायक राजेश सिंह ठाकुर सहित विद्यालय स्टाफ एवं शिक्षा विभाग के अन्य स्टाफ के साथ-साथ श्री तिवारी के परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का बेहद गरिमा पूर्ण संचालन हाई स्कूल कैना के प्राचार्य अंजनी चतुर्वेदी द्वारा किया गया।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post