पीड़ित छात्रा से की अश्लील हरकत प्रबंधक और छात्र के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज
स्कूल के प्रबंधक की सलाह से पुत्री के साथ की अश्लील हरक
फोन से मामला को रफा दफा करने का बनाया दबाव वीडियो वायरल करने की धमकी*
पीड़ित छात्रा की मां की लिखित तहरीर पर नामजद आरोपी सहित प्रबंधक,शिक्षक सहित चार पर रिपोर्ट हुई दर्ज
एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र में शिक्षा के मंदिर में ही नामजद आरोपी ने नावलिंग छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर दी।इतना ही नहीं जब पीड़िता की मां ने मनचले लड़के को अपनी बेटी से हरकत करते पकड़ लिया तो विद्यालय के प्रबंधक ने मामला रफा दफा करने का दबाव बनाया गया।छात्रा की मां ने स्कूल के शिक्षक पर कमरे में अश्लील हरकत करने का वीडियो भी बनाने का गंम्भीर आरोप लगाया है।फिलहाल छात्रा की मां की लिखित तहरीर पर जैथरा कोतवाली में आरोपी सहित प्रबंधक,शिक्षक ,एक महिला सहित एक अज्ञात के विरुद्ध संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नाबालिक छात्रा जैथरा थाना क्षेत्र के डी पी एस विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा है ।हर रोज की तरह छात्रा गांधी जयंती यानि 2 अक्टूबर को अर्धवार्षिक परीक्षा में गणित का पेपर देने गई थी।जब छात्रा 2:00 बजे के बाद भी अपने घर नहीं पहुंची तो उसकी मां ढूंढती हुई स्कूल पहुंच गई।स्कूल पहुंच कर जो मां ने अपनी आखों से देखा वह बेहद चौंकाने बाला दृश्य था।शिक्षा के मंदिर में ही स्कूल से बाहरी आरोपी लड़का जो जैथरा थाना क्षेत्र का ही रहने बाला है वह लड़का कमरे में छात्रा के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। इस घटनाक्रम का वीडियो प्रबंधक का खास एक गुर्गा (कलयुगी शिक्षक) अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहा था। मां को आते देख कलयुगी शिक्षक सुदेश तिवारी ने लड़के को वहां से भगा दिया। मां ने पूरी घटना स्कूल के प्रबंधक को जाकर बताई, तो उसने मां बेटी को बंधक बनाकर धमकाना शुरू कर दिया। मामले की शिकायत यदि पुलिस में की गई तो उसकी बेटी की अश्लील फिल्म वह वायरल कर देगा। स्कूल प्रबंधक और आरोपियों के रसूख के आगे पीड़िता वहां चुप रही। शुक्रवार को पीड़िता ने प्रबंधक और कलियुगी शिक्षक सहित 2 अन्य लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।हालांकि नावलिंग छात्रा ने भी आरोपी लड़के पर गम्भीर आरोप लगाए हैं।छात्रा ने कहा की आरोपी लड़का शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा है पूर्व में भी कई बार संबंध बनाए हैं।आरोपी अथर्व गुप्ता भी नावलिंग बताया जा रहा है ।
प्रभारी निरीक्षक शंभू नाथ सिंह जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़िता की मां की लिखित तहरीर के आधार पर 4 नामजद एवं अज्ञात के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया गया है।गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।वहीं जब हमने विद्यालय प्रबंधन से बातचीत की तो स्कूल के प्रबंधक ने सभी आरोपों से किनारा करते हुए उलटा मां और बेटी के ही चरित्र पर सवाल उठाए हैं।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।