संविधान बचाओ रैली संविधान दिवस पर
पीलीभीत विकासपूरनपुर बिकास बाबू मंडल अध्यक्ष शायोजक जिसमें जिसमें विनय रतन जी ने जनता को संबोधित करते हुए अपने बातों से कहां की जो भी संविधान बदलने की बात करें उसकी नागरिकता खत्म कर देनी चाहिए यह देश संविधान से चलता है और चंद्रशेखर आजाद के बारे में कहा कि उन्होंने संसद में एक लेटर जारी किया था जिसमें मनरेगा की मजदूरी बढ़ाने की बात की थी उनकी बात सुनी गई और मनरेगा की मजदूरी बढ़ाई गई
और जनता से कहा तुम देश को सुरक्षित रख लो तो इसे फिर से सोने की चिड़िया बनने से कोई नहीं रोक सकता और लोगों से कहा कि अपने मौलिक अधिकार पहचानो और पिछड़े वर्ग के लोगों को बताते हुए का की जो तुमने पहले मुसीबत झेली हैं अब ऐसा नहीं होगा अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ शिक्षित भी बनाना जरूरी है जिससे बच्चा आगे चलकर संविधान के रास्ते पर चले
और समाजवादी पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा कि अब तुम्हारी गुंडागर्दी नहीं चलेगी तुमने यह नारा लगाया है बाटोगे तो काटोगे यह तुम्हारा नारा बिल्कुल गलत है जनता से कहा कि यह हम लोगों को आपस में बाटकर लड़ना चाहते हैं जिससे हिंदू मुस्लिम आपस में लड़ सके और भारतीय जनता पार्टी फिर से अपनी सरकार बना सके लेकिन हम लोगों को ऐसा नहीं करना है और कहा कि की गरीब का बच्चा प्राइमरी स्कूल में पढ़ने जा रहा है क्या आप चाहते नहीं कि आपका बच्चा विधायक के बच्चे के साथ पढ़ सके डीएम के बच्चे के साथ पढ़ सके अगर ऐसा करना है तो संविधान को बचाना पड़ेगा
कहा कि की भीम आर्मी का सिर्फ एक उद्देश्य नहीं है कि लोगों की रक्षा करना यह भी एक उद्देश्य है कि संविधान की रक्षा करना
और कहां की इस देश में एक मंत्री हुए हैं संविधान से दो शब्द हटाने के लिए कोर्ट में याचका डाली थी और उनकी याचिका खारिज कर दी गई शायद उन्हें पता नहीं है की कोर्ट भी संविधान से चलता है
और लोगों को शपथ भी दिलाई जिसमें शपथ दिलाते हुए लोगों को अपने फर्ज याद दिलाए
और कहा की पूरनपुर के क्षेत्र में ज्यादा गुंडागर्दी फैली हुई है इसे रोका जाए
और पूरनपुर के एसडीएम साहब को ज्ञापन देते हुए कहा कि आप अपना काम ईमानदारी से करिए जो यहां के कानून व्यवस्था है उसे सही से चलाइए और कोई भी झूठ या फर्जी मुकदमे में ना पड़े
पूरनपुर के क्षेत्र शारदा नदी के किनारे जो गांव आते हैं शारदा नदी के भाव से उनके फैसले बर्बाद हो जाती हैं एसडीएम साहब से कहा कि वहां पर आप बांध बनवाइए और पीलीभीत के लोगों से कहा अगर आप बात नहीं मानोगे तो हम अपनी रैली के साथ अपनी पार्टी के साथ धरना करेंगे इससे पहले हमें धरना ना करनी पड़े कि आप बात मान लो
और गायिका निर्मला बौद्ध जो जिला हरिपुर से चलकर आए और उन्होंने संविधान गीत भीम आर्मी गीत से लोगों के बीच सुनाएं
