दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान पंकज जैन
अम्बाह-पुलिस अधीक्षक मुरैना श्री समीर सौरभ (नापुसे) द्वारा चोरियों की घटनाओं की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए प्रकरणों फरार चल रहे बदमाशों की धरपकड़ हेतु सम्पूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तारतम्य में एसडीओपी अम्बाह श्री रवि भदौरिया के मार्गदर्शन में बाना अम्बाह पुलिस द्वारा चैन स्नैचिंग के प्रकरण में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर 01 सोने की झुमकी बरामद की गई एवं घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाईकिल क्रमांक RL160-SF-9827 जब्त की गई साथ ही एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
दिनांक 26.02.25 को निरीक्षक सतेन्द्र सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी अम्बाह एवं हमराह फोर्स द्वारा थाना हाजा के अपराध क्रमांक 84/25 धारा 304 बी.एन.एस. में फरार चल रहे आरोपी को सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अपाचे चालक निवासी छिछावली थाना दिमनी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाईकिल क्रमांक R360-SF-9827 एवं चोरी की गई सोने की झुमकी कीमत करीबन 20,000/- रूपये की बरामद की गई।