ओमप्रकाश परमार दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
देवास– पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत द्वारा सामाजिक कुरूप जुआ/सटटा के विरूध्द सख्त कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एनएच बाथम तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आदित्य तिवारी को अपने अनुभाग में जुए / सटटे के विरूध्द को कार्यवाही हेतु बताया गया था जिसके पालन में थाना कन्नौद की टीम द्वारा क्षेत्र में मुखबीर एव ग्रामीणो को जुआ/सटटा के सबंध में जानकारी देने हेतु पाबंद किया गया था। पुलिस टीम कन्नौद को ग्राम कलवार में खेतो में जगह बदल-बदल कर जुआ खेलने की जानकारी मिली थी। शुक्रवार को कन्नौद पुलिस द्वारा चतुराईपूर्वक मजदूरो का वेश बनाकर भूसा गाडी में बैठकर ग्राम कलवार के खेत में दो स्थानों से फड लगाकर जुआ खेल रहे व्यक्तियों के लिये पुलिस टीम पुलिस द्वारा किमो पलेज पध्दत्ति का उपयोग कर घेराबन्दी की गई और दबिश देकर पर जुआ फड से आरिफ पिता जुम्मा निवासी ग्राम करनावद, राजेश पिता मोतीलाल निवासी ग्राम कलवार, रमेश चन्द्र पिता चम्पालाल निवासी ग्राम सुन्दरेल, दीपक पिता रामचन्द्र निवासी ग्राम कलवार, अर्जुन पिता मनोहर मीणा निवासी ग्राम कलवार, राजेश पिता रामचन्द्र निवासी ग्राम कलवार, राजेश पिता गंगाराम निवासी ग्राम सुन्दरेल, राकेश पिता जगनजान निवासी ग्राम महुडिया को हिरासत में लिया गया जिनके कब्जे से तास पत्ते व नगदी लगभग 4250/- रूपये जप्त किये गये है आरोपीगण को धारा 13 जुआ एक्ट अतर्गत गिरफ्तार किया गया।उक्त कार्यवाही में प्रआर दीपक अग्निहोत्री, आर. रविराज चौहान, आर योगेन्द्र, आ.बाबी वर्मा, वआर. राहुल, आर. बालकृष्ण छापे का योगदान रहा।