Digital Griot

पुलिस हिरासत में में युवक की बिगड़ी हालत,मेडिकल कालेज में कराया गया भर्ती,गम्भीर हालत में हायर सेंटर रेफर,आगरा में चल रहा इलाज

पुलिस हिरासत में में युवक की बिगड़ी हालत,मेडिकल कालेज में कराया गया भर्ती,गम्भीर हालत में हायर सेंटर रेफर,आगरा में चल रहा इलाज

 

केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव

 

एटा जनपद के मलावन थाने से मथुरा के बलदेव आरोपी को ले जा रही थी पुलिस अचानक बिगड़ी हालत एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कालेज में कराया गया भर्ती।हालत गम्भीर देख हायर सेंटर किया गया रेफर।जानकारी के अनुसार युवक जितेंद्र पुत्र मुन्नालाल निवासी गांव इसौली थाना सकरौली पर आरोप है कि वह अपनी शादीशुदा युवती को विवाह के दो दिन बाद ही भगा लाया था उक्त प्रकरण में बलदेव कोतवाली में आरोपी पर एफ आई आर पंजीकृत कराई गई थी।रविवार की देर शाम को आरोपी और उसकी युवती मलावन टोल प्लाजा पर खड़े थे तभी परिजनों ने डायल 112 को सूचना दी ।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर मलावन कोतवाली ले आई।मलावन थाना पुलिस ने आरोपी को बलदेव थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया तभी रास्ते में गाड़ी पर ले जाते वक्त अचानक आरोपी युवक की हालत बिगड़ गई पुलिस ने आनन फानन में युवक को वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने हालत गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है युवक का आगरा में इलाज चल रहा है।फिलहाल युवक की हालत ठीक बताई जा रही है।मामले पर आरोपी युवक के पिता मुन्ना लाल से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया मेरे बेटे पर लड़की भगाने का आरोप था लड़के को मलावन थाना पुलिस को सौंपा था।बलदेव थाना पुलिस लेकर जा रही थी मै टेंपो में पीछे बैठा था तभी फोन आया कि लड़के को उल्टी आ रही है मैने कहा इलाज करवाओ।लड़की भगाने का आरोप था पुलिस के पास लड़का और लड़की दोनों ही हैं।मैंने तो सही सलामत सुपर्द किया था।मामले पर थाना प्रभारी मलावन रोहित राठी से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि डॉयल 112 पर पुलिस युवक को थाने लाई थी युवक पर बलदेव में एफ आई आर पंजीकृत थी ।आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया था तभी तबियत बिगड़ गई अभी हालत ठीक बताई जा रही है।हिरासत में ले जा रहे पुलिस कर्मी प्रदीप कुमार से जब बातचीत की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मलावन थाने से आरोपी को ला रहे थे गाड़ी में पीछे बैठा था तभी हालत बिगड़ गई।तुरंत एटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया आगरा में इलाज चल रहा है।हालत ठीक है।परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया है ।युवक दो दिन से खाली पेट था डॉक्टरों ने गैस बनाना बताया है।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post