नौशाद अहमद कुरैशी दैनिक केसरीया हिंदुस्तान मो. 9977365001
श्योपुर-श्योपुर में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दौलतराम गुप्ता के खिलाफ दर्ज शिकायत को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को विधायक बाबू जंडेल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एएसपी सत्येंद्र सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपा। मामला नामांतरण की कार्रवाई को लेकर शुरू हुआ। दौलतराम गुप्ता ने अपने और अपनी पत्नी कृष्णा गुप्ता के नाम से प्लॉट के नामांतरण के लिए आवेदन किया था। 17 फरवरी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर वे अपने साथी मनोज प्रजापति और किशन सोनी के साथ नगरपालिका पहुंचे। नगरपालिका में शिशुपाल सिंह तोमर और सुनीश डंडोतिया से विवाद हो गया। आरोप है कि दोनों कर्मचारियों ने गाली-गलौज की और कहा कि नगरपालिका में काम उनकी मर्जी से होता है। कथित तौर पर हाथापाई की कोशिश भी की गई, जिसे मनोज और किशन ने रोका।इसके बाद सीएमओ ने सुनीश डंडोतिया की शिकायत पर दौलतराम के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज करा दी। कांग्रेस का कहना है कि यह शिकायत झूठी है। दौलतराम केवल अपने मकान और प्लॉट के नामांतरण के लिए गए थे। कांग्रेस ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही सुनीश डंडोतिया और शिशुपाल सिंह तोमर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन किया जाएगा।