पूर्व मुख्यमंत्री की जन्म जयंती पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में लोगों ने किया रक्तदान
एटा जनपद के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह की जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इसका उद्घाटन मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर रजनी पटेल और कल्याण सिंह के समर्थकों ने संयुक्त रूप से किया शिविर कॉलेज के ब्लड बैंक में लगाया गया दोपहर तक करीब 50 लोगों ने रक्तदान किया मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने एटा के लोगों से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का एटा जिले से खास जुड़ा रहा है एटा से सांसद रह चुके हैं और उनके बेटे राजवीर सिंह भी यहां से दो बार सांसद चुने गए हैं इस कारण जिले में कल्याण सिंह के चाहने वाले लोगों की बड़ी संख्या है शिविर में लोग स्वेच्छा से ब्लड डोनेट करने पहुंचे इस दौरान प्राचार्य डॉक्टर रजनी पटेल ने रक्तदान को महादान बताते हुए इसके फायदे बताएं उन्होंने कहा कि यह शिविर स्वर्गीय कल्याण सिंह की जयंती के उपलक्ष में आयोजित किया गया है।