दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान पंकज जैन
अम्बाह /मुरैना -दिल्ली मे केंद्रीय संचार एंव पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत महाराज साहब जी से अम्बाह पूर्व विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ.गिर्राज जाटव ने मुलाकात कर ग्वालियर भिण्ड हाइवे को 06 लेन करने के लिए आवेदन देकर निवेदन किया। डाॅ.गिर्राज ने बताया कि ग्वालियर भिण्ड हाइवे सिंघल होने के कारण आये दिन दुर्धटना होती रहती है हाल ही मे भवानी पुरा भिण्ड के रहने वाले एक ही परिवार के 07 लोगो की मृत्यु हो गई थी आमजन की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए 06 लेन करवाने के लिए निवेदन किया व आशीर्वाद प्राप्त किया..