बृजमोहन कारपेंटर दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
राजगढ – पचोर समीपस्थ ग्राम पटाडियाधाकड़ के समाजसेवी रामसिंह जी मालवीय का बुधवार श्याम आकस्मिक निधन हो गया आपको बता दें कि सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी से रहे पूर्व विधायक हजारीलाल मालवीय देवचन्द मालवीय के बड़े भाई छगनलाल वासुदेव के पुज्यनीय पिता जी का बुधवार श्याम को आस्मीक निधन हो गया जिनकी अंतिम यात्रा गुरुवार निज निवास पटाड़िया धाकड़ से मुक्ति धाम ले जा कर मालवीय जी के पुत्रो द्वारा उन्हें मुखाग्नि दी मालवीय जी की अंतिम यात्रा में ग्रामीण सहित भारी संख्या में लोग सामिल हुए मुक्तिधाम पर उपस्थित जगदीशसिंह राजपूत कैलाश नागर सहित उपस्थित जनो ने 2 मिनट का मोन धारण कर समाजसेवी रामसिंह जी मालवीय को श्रद्धांजलि अर्पित की।