पैसे के लेनदेन को लेकर देवर ने भाभी के सिर पर मारी ईंट हुई घायल
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के नया गांव थाना क्षेत्र के ख़रसुलिया गांव में पैसों के लेन देन को लेकर भाभी और देवर के बीच कहासुनी हो गई।विवाद में गुस्साए देवर ने भाभी को सिर में ईंट मार दी।ईंट लगने से महिला घायल हो गई।पीड़ित महिला ने नया गांव थाना पुलिस को शिकायत की है।पुलिस ने घायल महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया है।घायल अवस्था में महिला को अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है। जहां चिकित्सकों ने महिला को प्राथमिक उपचार देने के बाद वापस घर भेज दिया है।
घायल महिला के बेटे सनी ने बताया कि उसने अपने चाचा से मकान खरीदा था।कुछ पैसे बकाया थे ।चाचा ने पैसे मांगे अभी पैसों का इंतजाम नहीं हो पाया था।इसी पर उन्होंने ईंट मार दी जिसकी वजह से मेरी मां राजश्री देवी पत्नी मधुसूदन को चोट लगने से घायल हो गई ।पुलिस के पास गए थे लिखित तहरीर भी दी थी।मेडिकल परीक्षण हेतु अलीगंज लाए हैं।मामले पर थाना प्रभारी रीतेश ठाकुर ने बताया घायल महिला राजश्री थाने पर आई थी। पीड़िता की लिखित तहरीर पर मेडिकल परीक्षण करवाया गया है पीड़िता के सगे देवर जगरूप पुत्र सुमेर सिंह ने पैसों के लेनदेन के चक्कर में अपनी सगी भाभी को ईंट मार दी जिससे महिला जमीन पर गिर गई और घायल हो गई।