दैनिक केसरिया हिंदुस्तान दीपक बंशपाल
बालाघाट-बालाघाट जिले में हॉकफोर्स और जिला पुलिस बल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना गढ़ी के सूपखार वन रेंज के रौंदा फॉरेस्ट कैंप के पास हुई मुठभेड़ में तीन महिला हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया गया है। हॉकफोर्स, पुलिस बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया गया।बरामद हथियार:एक इंसास राइफलएक एसएलआर राइफलएक 303 राइफल अन्य दैनिक उपयोग की सामग्रीकुछ नक्सली घायल मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सली घायल हुए, जो घने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। उनकी तलाश के लिए हॉकफोर्स, सीआरपीएफ, कोबरा कमांडो और जिला पुलिस बल की 12 से अधिक टीमें सघन सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। आगे की कार्रवाई सर्च ऑपरेशन जारी है।मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है।सुरक्षाबलों की चौकसी बढ़ा दी गई है।बालाघाट क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियानों में यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे इलाके में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।