Digital Griot

प्रयागराज महाकुंभ अपने अंतिम चरण में है, महाशिवरात्रि पर्व तीर्थ यात्रियों, श्रृद्धालुओं की भीड़  निकलने की संभावना के मद्देनजर,बुनियादी सुविधायें सुनिश्चित की जायेंगी-कलेक्टर श्री कोचर

राजेश कुमार पटेल दैनिक केसरिया हिंदुस्तान

दमोह -कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के साथ दमोह रेल्वेस्टेशन प्लेट फार्म नं.-01 एवं प्लेट फार्म नं.-02 पर यात्रियों, तीर्थ यात्रियों, श्रृद्धालुओं की बुनियादी सुविधाओं से संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन के साथ ही जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस कार्यालयों का भी जायजा लिया। इस मौके पर एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम आरएल बागरी, सीएसपी अभिषेक तिवारी स्टेशन अधीक्षक मुकेश जैन सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद थे। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा प्रयागराज महाकुंभ अपने अंतिम चरण में है, इस चरण में ऐसी संभावना है, कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ यहां से गुजरेगी, इस सिलसिले  में रेल्वे के प्लेटफार्म का रेल्वे अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, नगर पालिका और राजस्व के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है। विशेषकर आने वाले शुक्रवार, शनिवार और रविवार में क्या व्यवस्था करनी है, इसके अलावा महाशिवरात्रि में बांदकपुर में तमाम श्रद्धालु आएंगे। दमोह, पथरिया और बांदकपुर तीनों रेल्वे स्टेशनों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेगी, उसके संबंध में आज विस्तार से चर्चा की गई है। इसके लिए आवश्यक निर्देश भी जारी किये जायेंगे और व्यवस्

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post