दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
घटिया-घटिया आज स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्लास्टिक वह प्लास्टिक के दुष्परिणाम नामों को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया प्लास्टिक कैसे खत्म करें यह जिला पंचायत से अधिकारी जिला स्वच्छ भारत समन्वय अधिकारी कविता उपाध्याय एवं स्वच्छ भारत संभागीय सलाहकार यासीन खान घटिया जनपद के अधिकारी प्रीतम सिंह मेवाडा के मार्गदर्शन में 69 ग्राम पंचायत सचिवों की आज मीटिंग रखी गई थी मीटिंग के अंतर्गत प्लास्टिक कचरे के विषय में गहरा चिंतन किया गया चिंतन में प्लास्टिक गांव से कैसे खत्म करें इस विषय पर जोड़ दिया गया वहीं संभागीय सलाहकार ने बताया कि मिनी हब बनेंगे कुछ बड़ी पंचायत में यही कोई 11 पंचायत पर बाकी की पंचायत में बोरों में भरकर इकट्ठा करें सूखा कचरा गीला कचरा रखें वह वहां से मिनी हब पर पहुंचने का कार्य किया जाएगा और कैसे यह राशि आएगी कैसे आप लोगों को मेंटेनेंस करना है यह सब आप ही के ऊपर निर्भर है मगर गांव से गंदगी जब प्लास्टिक के रूप में है इसे किसी भी हालत में बिना प्लास्टिक के हर ग्राम पंचायत को बनाना है जमीनी जमीनी अमल पर आप लोग ही काम करेंगेकार्यक्रम में जनपद सीईओ गुमान सिंह मुजाल्दे व सभी सचिव गण उपस्थित रहे जनपद सीईओ ने सफाई पर ज्यादा ध्यान आकर्षित किया वहीं पीएम आवास का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें