Digital Griot

फ़ेडिलिटी एग्रो कंपनी संचालक बेखौफ नियमों को ताक पर रख उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

खुले में जगह-जगह फेंक रहे हानिकारक काली राख, लोगो की जिंदगियों के साथ कर रहे खिलवाड़

लालजी सिंह भदोरिया दैनिक केसरीया हिंदुस्तान
औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित इंडेफिनिटी कंपनी प्रबंधक सारे नियमों की हद पार कर रहे हैं। कंपनी से निकलने वाली केमिकल युक्त हानिकारक अपशिष्ट राख आवागमन वाली सड़कों के किनारे खुलेआम दिनदहाड़े बिना किसी प्रशासनिक अधिकारियों के खौफ के बिना फेंकी जा रही है। यह काली राख या तो गंदगी के माध्यम से नालियों में या फिर हवा में उड़कर लोगों की आंख और सांस द्वारा अंदर जाकर कई हानिकारक बीमारियों का खतरा मानव जीवन पर बना हुआ है ।यह काली राख मनमाने तरीके से मालनपुर उद्योग क्षेत्र में कई जगह रोड किनारे देखने को मिल जाएगी। मालनपुर क्षेत्र में कुछ कंपनियों में ठोस अपशिष्ट के रूप में राख निकलती है जो कि नियमानुसार कंपनी प्रबंधक को इस केमिकल राख को जमीन में दबाने के निर्देश हैं ,ताकि यह उड़कर लोगों के फेफड़े और आंखों में न जाए लेकिन यह राख कंपनी संचालक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जगह-जगह रोड किनारे डलवा रहे हैं जिस पर आला अधिकारियों का भी कोई ध्यान नहीं जाता।अब आलम ये है कि जहां भी नज़र जा रही है वही काली राख से रोड घिरीं हुई है फ़ेडिल्टी एग्रो कंपनी ने पूरा क्षैत्र को मोत के मुँह में डाल दिया है वहाँ के लोग आने जाने वाले लोग भी अब रोड से दूसरी रोड नहीं जा सकते है क्योंकि एक ही रास्ता है जो मालनपुर के लिये फ़ेडिलिटी एग्रो कंपनी द्वारा एक आम रास्ता है अब एक आम नागरिक कैसे अपनी ज़िंदगी जिये अगर वहाँ से नहीं निकलते है तो रोज़माराकी जीवन भी जीने में घर की समस्या बड़ रही है पर कंपनी कब तक वहाँ के लोगों को प्रदूषड़ के मुँह में डाल रही है ।

इनका कहना है

मोके पर पहुँच कर इसको देखता हूँ और अगर ऐसा है तो कार्यवाही करवाता हूँ ।
प्रदूषण विभाग अधिकारी
आर .के रोहितदास

इनका कहना है

हमको लगता है प्रदूषड़ से मालनपुर और वहाँ का पूरा क्षैत्र बीमार ग्रस्त बन जाएगा अधिकारियों को कंपनी पर ठोस कार्यवाही करनी चाइए।

अनिल गुर्जर
पार्षद मालनपुर

इनका कहना है प्रशासन और सरकार अगर मालनपुर वासीयो को प्रदूषण मुक़्त नहीं करती है तो आने वाले टाइम पर मुझे अगर वड़ा आंदोलन करना पड़ा तो वो भी करूँगा।

केशव देशाई
गोहद विधायक

इनका कहना है कम्पनी काली राख को खुले में फ़ेक रही है यह कृत्य बहुत ही निदनीय है में आधिकारियो से कहूँगी एस पर जल्दी कार्यवाही करे।

सुसमा सिंह
इस्थानी भाजपा
नेत्री मालनपुर

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post