फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक का शव,मृतक के मामा ने लगाया हत्या का आरोप
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के सकीट थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव में बीस वर्षीय युवक का शव गांव के बाहर खेतों में फांसी के फंदे पर झूलता मिला है।सुबह शौच को गए गांव बालों की नजर जब झूलते शव पर पड़ी तो परिजनों को सूचना दी गई ।युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन दौड़े दौड़े मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतार लिया है।परिजन युवक के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए जा रहे थे तभी मृतक के ननिहाल पक्ष के लोग आ गए और उन्होंने सकीट थाना पुलिस को सूचना कर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है ।वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक के मामा ने परिवार की ही लोगो पर पैसे के लेन देन को लेकर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है।जानकारी के अनुसार युवक अनुज पुत्र माकेश निवासी राजपुरा आज प्रातः शौच के लिए गया था गांव के बाहर उसका पेड़ लटका मिला गांव बालों परिजनों को सूचना दी ।मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक के शव को पेड़ से नीचे उतार कर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी।तभी युवक के मामा सोनवीर मौके पर पहुंचे उन्होंने सकीट थाना पुलिस को सूचना दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया है।मृतक के मामा ने बताया कि कल मेरे भांजे के ताऊ के लड़के से पैसे के लेन देन को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था आज सुबह शौच को गया तभी उसे मारकर कर लटका दिया है।पुलिस को लिखित तहरीर दे दी है।मामले पर थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि घटना आज सुबह की है पुलिस को दोपहर में सूचना दी गई ।सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए एटा भेज दिया।पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा।