संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के न्यू रेवाड़ी कुशवाहा नगर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया उच्चाधिकारीयों ने भी वहां पहुंचकर सबूत जुटाए इसके साथ ही पुलिस ने फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू कर दी शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया मायके वालों को सूचना दी गई जिन्होंने ससुराल पक्ष पर हत्या का लगाया आरोप मृतिका 21 वर्षीय पूनम की शादी कुशवाहा नगर के निवासी नितिन के साथ इसी वर्ष अगस्त में हुई थी बताया जा रहा है की शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच मन मिटाव चल रहा था पुलिस की जांच में मृतक के गले में चोट के निशान पाए गए क्षेत्राधिकारी अमित राय ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खुद उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया फील्ड यूनिट की मदद से गहन जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा फिलहाल पुलिस को अभी तक मामले में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है शिकायत प्राप्त होने की आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।