आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-सिविल अस्पताल के वार्ड बाय सुरेश ब्राह्मणे ने अज्ञात कारणों से अपने निवास स्थान पर पंखे मे रस्सी का फंदा बनाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। बताया गया ,वह घर आकर फिर बाजार से नयी रस्सी लेकर आया और दरवाजा बंद कर लिया। वहां मौजूद लोगों द्वारा आवाज देने पर दरवाजा नहीं खोला। तो कुछ लोगों ने दरवाजा तोड़कर बचाने का प्रयास किया। लेकिन दरवाजा नहीं टूटा। मकान के पिछले हिस्से से जाकर पीछे का दरवाजा खोलकर रस्सी काटकर उसे नीचे उतर गया। जब तक उसके प्राण निकल गए थे। सुरेश की एक छोटी बच्ची भी है जिसे वह स्कूल छोड़ कर आया था सुरेश की मम्मी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मामले की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में अस्पताल कर्मी एवं लोग इकट्ठे हो गए। एएसआई राजेश दिनकर और पुलिसकर्मी द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा। उसके बहन को दी सूचना के बाद उसने उसके आने के बाद इसके भाई का पीएम करने की बात कही। जिसके बाद मृतक का पीएम मंगलवार को कर शव परिजनों को दिया जाएगा।