दैनिक केसरिया हिंदुस्तान आशीष शर्मा
सनावद :- नाभावंशी फूल माली समाज प्रदेश युवा संगठन के तत्वाधान में युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 9 मार्च रविवार को फूल माली समाज धर्मशाला सनावद में होगा । युवक युवती परिचय सम्मेलन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही हैयुवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रवीण मालाकार ने बताया कि सनावद में आयोजित युवक युवति परिचय सम्मेलन में फूल माली समाज के 105 ग्रामों के समाज बंधुओ शामिल होंगे । आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पन्नालाल मालाकार सिहाड़ा, शोभाराम मालाकार अंजनगांव, नत्तू मालाकार अंजरुद् , अशोक मालाकार नखवाड़ा, मुरार मालाकार इंदौर सहित पांच मंडल समितियां, केंद्रीय समिति , निर्माण समिति, प्रदेश न्याय युवा टीम को विशेष आमंत्रित किया गया है । समाज के संपूर्ण 105 गांव में युवा संगठन के द्वारा घर-घर जाकर आमंत्रण दिए जा रहे हैं ।नाभावंशी फूल माली समाज सनावद के स्थानीय अध्यक्ष ओम प्रकाश मालाकार, उपाध्यक्ष प्रकाश माली , सचिव सुभाष माली , पूर्व अध्यक्ष प्रदीप मालाकार, समिति सदस्य अशोक माली, युवा संगठन अध्यक्ष निलेश मालाकार , सरंक्षक नितिन मालाकार ने समस्त समाज बंधुओ से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर परिचय सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है ।
फोटो -: