आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-नौनिहालों को पोलियो जैसी बीमारी से बचाने के लिए रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। शासकीय अस्पताल में विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण पटेल,समाजसेवी संजय राठौर एवं डॉ.विजय कोरी ने चिकित्साकर्मियों के साथ पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। डॉ. विजय कोरी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत प्रथम दिवस बूथ पर,द्वितीय एवं तृतीय दिवस घर-घर जाकर बूथ वैक्सीनेटर द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पांच साल तक के बच्चों का पोलियो रोग की बीमारी से बचाव करना है। इस दौरान एसके जैन,एसएस झाला,विश्वास पांडेय,उमा पटेल,दिव्या गढ़वाल,वीणा राजपूत , विशाल जोशी उपस्थित थे।