दैनिक केसरिया हिंदुस्तान दिनेश पौराणिक
बड़ावदा-महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ग्राम ऊनि में बड़ावदा सेवा एवं रक्तदान संस्था और भोलेश्वर महादेव समिति ऊनि द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कई अनजान लोगों को प्राण दान देने के उद्देश्य से आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में अपना अमूल्य रक्त दान करके मानवता की मिसाल पेश की है महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर रक्तदान शिविर का आयोजन करने के लिए संस्थाओं ने काफी समय पहले से तैयारी करना शुरू कर दी थी यह एक नई शुरुआत थी कि महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है और अगर यह कहा जाए कि यह असंभव कार्य था किंतु दोनों रक्तदाता टीमों ने अपनी मेहनत और लगन से इस नई शुरुआत को अंजाम तक पहुंचाया और इतनी अधिक यूनिट के साथ शिविर को संपन्न बनाया |
सभी रक्तदाताओं ने अपना अमूल्य रक्त देकर मानव जीवन पर उपकार किया है और समाज में यह संदेश दिया है कि हमारे सामाजिक कार्यों में हमें रक्तदान शिविर का आयोजन अवश्य ही करना चाहिए ताकि सबसे बड़े दान रक्तदान करने वाले लोगों को रक्तदान करने का अवसर मिल सके और किसी अनजान की जान बचा सके रक्त संचय शासकीय जिला चिकित्सालय रतलाम रक्त संचय टीम द्वारा किया गया कई सामाजिक लोगों ने रक्तदान शिविर में अपना सहयोग दिया और शिविर को सफल बनाया।शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।भोलेश्वर महादेव समिति ऊनि ओर बड़ावदा सेवा एवं रक्तदान संस्था की और से मंगलेश जी पाटीदार मुंडला कलां द्वारा सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों को धन्यवाद दिया गया एवं आभार व्यक्त कर किया गया |