बदलते मौसम के चलते सर्दी खांसी जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ी
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
अलीगंज। बदलते मौसम के चलते सर्दी खांसी जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ी । स्कूली बच्चों व लोगों का समर्पण सेवा समिति व सीपी मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल के चिकित्सको के द्वारा किया निशुल्क परीक्षण, दी गई दवाइयां समर्पण सेवा समिति व सीपी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे मरीज का निशुल्क परीक्षण कर दवाई वितरित की गई। गंभीर मरीजों को अस्पताल रेफर किया गया।स्बे के माहौर वैश्य धर्मशाला में समर्पण सेवा समिति व सीपी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंम उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विनोद आर्य, महिला मोर्चा अध्यक्ष नीता गुप्ता, कल्पना अग्रवाल नें सयुक्तरूप से शुभारंभ किया। शिविर में बदलते मौसम के चलते विभिन्न स्कूलों के बच्चों व अन्य नगर के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और सभी को निशुल्क दवाई वितरित की गई। चिकित्सक डॉक्टर शिवम त्रिपाठी द्वारा सभी का उपचार किया गया। शिविर में बीपी, सुगा, हड्डी व अन्य मरीज का उपचार किया गया साथ ही गंभीर मरीजों को अस्पताल भेजा गया वहां पर मंगल पांडेय द्वारा उपचार व दवाई दी गई। इस मौके पर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया समर्पण सेवा समिति के द्वारा जो निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप लगाया गया है जिसमें लोगों की निशुल्क जांच हुई और दवा दी गई उन्होंने कहा गरीब तबके के लोग जांच करने में असमर्थ रहते हैं उन लोगों को सेवा समिति के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है उन्होंने लोगों से अपील की मौसम में परिवर्तन है इसका विशेष ध्यान रखें अपने घरों के आसपास गंदगी न होने दें हल्का बुखार आने पर भी चिकित्सक से परामर्श जरूर करें ।इस मौके पर शिविर में मुन्ना, बाबू गुप्ता, रामविलास राजपूत, अशोक जैन, नीरज गुप्ता, अनिल गुप्ता, रीना ,पूनम अग्रवाल, सुधा यादव, नितिन गंगवार, गोपी सक्सेना, आरती सहित अन्य लोग मौजूद रहे।