Digital Griot

बदायूं में भिक्षुओं के साथ हुई बर्बरता के संबंध में उपजिलाधिकारी अलीगंज को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बदायूं में भिक्षुओं के साथ हुई बर्बरता के संबंध में उपजिलाधिकारी अलीगंज को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

 

केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव

 

जनपद एटा की तहसील अलीगंज में सैकड़ो की तादाद में एकत्रित होकर बौद्ध अनुयाई उपजिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपने पहुंचे शाक्य युवा बौद्ध विकास समिति एवं बौद्ध आर्मी संगठन के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया अनुयायियों ने बदायूं जिले में हुई घटना को लेकर नाराजगी जताई और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की प्रदर्शन कारियों ने बताया कि बदायूं जिले में सिविल लाइन क्षेत्र में करीब 15 दिन पहले अशोक बुद्ध पर्यटन स्थल पर अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ की और वहां रह रहे बौद्ध भिक्षुओं का सामान क्षतिग्रस्त कर दिया आरोप है कि पुलिस ने एकतरफा कार्यवाही करते हुए बौद्ध भिक्षुओं का शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया जबकि अराजक तत्वों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया बौद्ध अनुयायी ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज पर बौद्ध प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया प्रदर्शन कारियों ने ज्ञापन के जरिए बौद्ध भिक्षुओं को जबरन बिहार से बाहर निकालने और प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया लाल शाक्य, प्रदेश सचिव इंद्रपाल शाक्य, जिलाध्यक्ष विवेक शाक्य, सुमित शाक्य एडवोकेट, नरेंद्र सिंह, आदित्य शाक्य, सत्यसिंह, अवनीश, पुरुषोत्तम, दुर्विजय शाक्य, ऋषि शाक्य, सुरेश चंद्र, सुधीर कुमार एडवोकेट,विष्टोष कुमार , प्रमोद कुमार, राजकुमार, शिवकुमार, दीपक,अनुभव ,सुरजीत ,दिनेश, योगेंद्र हिरदेश,आदि लोग उपस्थित रहे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post