हजारों की तादात में उमड़े लोग
दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
नर्मदापुरम/बनखेड़ी :- शनिवार को बनखेड़ी चैंपियन लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जिसमें आदित्य कंस्ट्रक्शन टीम ने ठैनी स्टार को हराकर जीत का खिताब अपने नाम किया है।
पिछले 1 महीने से से लगातार क्रिकेट खेला जा रहा था जिसमें कई टीमों ने हिस्सा लिया।
शनिवार को सुबह से शुरू हुए सेमीफाइनल में प्रथम सेमीफाइनल ठैनी स्टार एवं सिद्धि विनायक हथवांस के बीच खेला गया जिसमें ठानी स्टार (वेदांश महेश्वरी) ने सिद्धि विनायक को पराजित कर फाइनल में पहुंची एवं दोपहर 12 बजे से शुरू हुए दूसरे सेमीफाइनल में आदित्य कंस्ट्रक्शन (राजू परसिया) एवं आरसीसी (RCC राजा पलिया) के बीच खेला गया जिसमें आदित्य कंस्ट्रक्शन ने आरसीसी को परास्त कर फाइनल में जगह बनाई।
6 मैच खेले जिनमे से 5 पर टीम ने जीत हासिल की
बनखेड़ी चैंपियन लीग में आदित्य कंस्ट्रक्शन ने 6 मैच खेले जिनमे से 5 पर आदित्य कंस्ट्रक्शन टीम ने जीत हासिल की एवं शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में प्रचंड जीत दर्ज की। आदित्य कंस्ट्रक्शन टीम के प्रशंसकों ने खुशी का माहौल।