बनखेड़ी रेलवे स्टेशन पर जनता हुई परेशा
दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
नर्मदापुरम/बनखेड़ी -: बनखेड़ी रेलवे स्टेशन सुविधाओं के अभाव में जूझ रहा है। ना ही ट्रेनों का स्टाफ है ना शुलभ शौचालय ना डिस्प्ले बोर्ड ना बैठक व्यवस्था ना पेयजल व्यवस्था
टिकट खिड़की एक ही है।
बह भी आये दिन समस्याओं के कारण बंद हो जाती है।आज भी यही हुआ सुबह-सुबह पैसेंजर व अमरकंटक के समय टिकट खिड़की बंद होने के कारण जनता को परेशान होना पड़ा।
परेशानी को देखते हुए हाथ से टिकट बना बना कर दिया जिससे की आधे से अधिक जनता को विना टिकट यात्रा करनी पड़ी।
एकतो सबसे बड़ी विडंबना यह है कि गाड़ी आने के कुछ मिनट पहले टिकट देना शुरू किया जाता है।
अभी तक तो बनखेड़ी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जूझ रहा है। अब जब बनखेड़ी क्षेत्र सांसद का गृह क्षेत्र है तो देखना यह है कि बनखेड़ी क्षेत्र की जनता को कब तक मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।