बहन की डोली उठने से पहले भाई की उठी अर्थी
केसरिया हिंदुस्तान मोहित यादव लव
जलेसर में दो बाइक आपस में टकराई दो की मौत दो घायल आगरा रेफर
एटा जनपद के सकरौली थाना क्षेत्र में जलेसर फिरोज़ाबाद मार्ग पर एक दर्दनाक सडक हादसा हुआ बृजपुर गांव के पास दो बाईकों की आमने-सामने टक्कर में दो लोगो की मौत हो गई हादसे में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं मृतक शिवा 21 वर्ष धर्मपुर सकरौली का निवासी था उसकी बहन श्वेता की शादी अगले दिन होनी थी घर में मांगलिक कार्यक्रम चल रहे थे दूसरा मृतक अरबाज 22 वर्ष फिरोजाबाद के नैनी चौराहा मसरूरगंज का रहने वाला था उसने दो महीने पहले मिस्टर फिरोजाबाद का खिताब जीता था उसकी शादी आगामी ईद के बाद होनी थी घायलों में शिवा के मामा का बेटा राहुल 19 वर्षीय और फैजान है राहुल रजावली गांव आ रहा था फैजान और अरबाज जलेसर में चल रहे उर्स कार्यक्रम देखकर रात 3:00 बजे घर लौट रहा था तभी सामने से आ रही बाइक की भिड़ंत हो गई एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की दोनों मृतकों के शव और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलेसर में भर्ती कराया गंभीर रूप से घायल राहुल को आगरा रेफर कर दिया गया है