Digital Griot

बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के पिता के बयान से मचा हड़कंप,कहा- न्याय नहीं मिला तो पूरे परिवार के साथ करूंगा आत्मदा

दैनिक केसरीया हिंदुस्तान

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में हिंसा में मारे गए युवक राम गोपाल मिश्रा के पिता कैलाशनाथ मिश्रा ने कहा कि मैं पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं।अगर न्याय नहीं मिला तो पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लूंगा।कैलाशनाथ के इस बयान से हड़कंप मच गया गया है। बता दें कि बहराइच हिंसा के पांचों आरोपियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार को सीजेएम के सामने पेश करने के बाद सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

राम गोपाल के पिता असंतुष्ट

राम गोपाल के पिता कैलाशनाथ का एक वीडियो सामने आया है,जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि अब तक जो भी कार्रवाई हुई है, वह उससे संतुष्ट नहीं है।कैलाशनाथ ने पूरे परिवार समेत आत्मदाह की चेतावनी दी है। कैलाशनाथ का कहना है कि अगर सुनवाई नहीं हुई तो हम लोग आत्मदाह कर लेंगे।कैलाशनाथ ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। कैलाशनाथ ने कहा कि हमें पूरा न्याय नहीं मिला है। जो मेरे बेटे के साथ हुआ है वो आरोपियों के साथ भी हो। उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। वहीं, मृतक युवक की पत्नी रोली मिश्रा ने भी दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है।

पांचों मुख्य आरोपियों को सीजेएम कोर्ट से सीधे जेल भेजा गया

महसी तहसील की महाराजगंज कस्बे में हिंसा के मुख्य आरोपियों को नानपारा के हांडा बसेहरी नहर के पास पुलिस मुठभेड़ में मोहम्मद तालीम उर्फ शब्बू और सरफराज उर्फ रिंकू के पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। वहीं, तीन अन्य आरोपियों अब्दुल हमीद, फहीम और मोहम्मद अफजल को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। शुक्रवार को सीजेएम आवास पर आरोपियों की पेशी होने के बाद पांचों आरोपियों को आरआरएफ, पीएसी और पुलिस की कड़ी सुरक्षा में 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

सुनियोजित ढंग से फैलाई गई हिंसा

इसके पहले हत्यारोपी मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिब को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद बृहस्पतिवार को गिरफ्तार लिया। जांच में सामने आया कि हत्यारोपियों के मंसूबे खतरनाक थे। तभी तो उन्होंने हत्या में प्रयुक्त बंदूक को लोड कर छिपाया था। उसके साथ एक अन्य अवैध असलहा भी रखा था, ताकि जरूरत पड़ने पर वह फिर से दहशत फैला सकें। इसका प्रमाण भी उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दे दिया। पुलिस के अनुसार महराजगंज में रविवार को जो हुआ वह सुनियोजित था। मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद की छत पर पत्थर व ईंटें रखी थीं। कांच की बोतल भी मिली थीं।

बहराइच हिंसा में राम गोपाल की मौत

बहराइच के महराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा भड़क गई थी।इस दौरान गोली लगने से राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी।इस घटना के बाद सीएम योगी ने लखनऊ में पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। स्थानीय भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह खुद पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ सीएम आवास पहुंचे थे।सीएम योगी ने राम गोपाल के परिवार को आश्वस्त किया था कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post