बाइक सवार ने मारी टक्कर इलाज के दौरान अलीगढ़ में महिला की हुई मौत
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के मिरहची कस्बे में पैदल जा रही दंपत्ति को एक तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी घटना में पति-पत्नी दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया बडौली गांव की निवासी लक्ष्मी और डोरी लाल देर रात मिरहची कस्बे में पैदल जा रहे थे इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी टक्कर के बाद दोनों दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन महिला की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई जिससे परिवार में मातम का माहौल छा गया महिला की मौत के बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है थाना प्रभारी के के लोधी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और बाइक सवार की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं शव को पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।