Digital Griot

बाइक से दो आरोपियों को कोर्ट ले गया आरक्षक

जिला ब्यूरो/मनोज सिंह

टीकमगढ़ | देरी चौकी में पदस्थ एक आरक्षक अपनी मोटरसाइकिल पर दो लोगों को बिठाए हुए था। इन लोगों के हाथों में हथकड़ी बंधी थी। जब आरक्षक सलमान खान से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इन लोगों पर धारा 151 के तहत मामला दर्ज हुआ है। इनको एसडीएम कोर्ट बल्देवगढ़ में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा है। जब इनसे पूछा गया कि आपको थाने से गाड़ी नहीं मिली तो आरक्षक ने कहा कि हमने थाना प्रभारी से बोला कि आप गाड़ी दे दो तो उन्होंने कहा कि तुम अपने हिसाब से इनको ले जाओ। देरी पुलिस द्वारा इन आरोपियों को बाइक से ले जाते समय यदि पीछे से आरोपी भाग जाते तो इस घटना का जिम्मेदार कौन होगा, यह बड़ा सवाल है। क्योंकि इन आरोपियों को संभालने के लिए केवल एक ही आरक्षक था, जो बाइक चला भी रहा था और आरोपियों की हथकड़ी को पकड़े हुए था। पुलिस द्वारा आरोपियों को कोर्ट में पेश करते समय जहां फोर व्हीलर में जाना चाहिए, वह मोटर साइकिल पर जा रहे हैं। इस दौरान यदि कोई घटना घटित हो जाती तो जिम्मेदार कौन होगा।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post