राजेश कुमार पटेल दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
दमोह-प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करते हुए कहा कि मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री जी काफी समय से देश में एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। अब उन्होंने समाज और मानवता के हित में एक और संकल्प लिया है और इस कैंसर संस्थान के निर्माण की ठानी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘अब बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन..तीनों का आशीर्वाद मिलेगा। हमारे मंदिर, मठ और धाम ये एक ओर पूजन और साधना के केंद्र रहे हैं तो दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चिंतन, सामाजिक चेतना के केंद्र भी रहे हैं। हमारे ऋषियों ने ही आयुर्वेद का विज्ञान दिया, ऋषियों ने योग का विज्ञान दिया जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है। हमारी तो मान्यता ही है “परहित सरस धर्म नहीं भाई” अर्थात् दूसरों की सेवा दूसरों की पीड़ा का निवारण ही धर्म है। इसलिए नर में नारायण, जीव में शिव इस भाव से जीव मात्र की सेवा ही हमारी परंपरा रही है। इस अवसर पर दमोह जिले से जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का अभिवादन किया एवं उनसे मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत भी कराया।