* बाजरे के खेत में मिला महिला का शव क्षेत्र में फैली सनसनी*
====================
*ग्रामीणों में जताई हत्या कर शव को फेंकने की आशंका*
===================
*केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव*
===================
एटा थाना जसरथपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला चंदन की ग्राम पंचायत पूरंजला में एक बाजरे के खेत में 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला है घटना की सूचना मिलते ही थाना जसरथपुर पुलिस मौके पर पहुंची और अधिकारियों को अवगत कराया क्षेत्राधिकारी सुधांशु शेखर घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहराई से जांच की आपको बताते चले की प्रातः ग्रामीण जब सोंच क्रिया के लिए जा रहे थे तभी उन्होंने बाजरे के खेत में एक महिला का शव देखा इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया महिला का शव गांव के ही श्री कृष्ण गुप्ता के खेत में पड़ा मिला पुलिस ने मौके पर एरिया को सीज कर डॉग स्क्वायड फील्ड यूनिट तथा सर्व लाइंस की टीमों को बुलवाया फिलहाल मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस पहचान करने के लिए सोशल मीडिया तथा आसपास के संभ्रांत लोगों की मदद ले रही है क्षेत्राधिकारी ने बताया कि उन्होंने स्वयं घटना का जायजा बारीकी से किया है और महिला की आंख पर हल्के चोट के निशान पाए गए हैं जिसे यह स्पष्ट होता है कि उसे किसी प्रकार की चोट आई थी पुलिस हर पहलू की जांच करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगी