Digital Griot

बाजार दवा लेने जा रही महिला से तमंचे के बल पर किया दुष्कर्म

बाजार दवा लेने जा रही महिला से तमंचे के बल पर किया दुष्कर्म

 

 

न्यायालय के आदेश पर दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

 

 

एटा जनपद के अलीगंज कोतवाली में अदालत के आदेश के बाद तमंचे के बल पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है।घटना 20 सितंबर बताई जा रही है।दुष्कर्म पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली है।कोर्ट ने दुष्कर्म पीड़िता की सुनवाई करने के बाद आरोपियों पर मुकद्दमा दर्ज करने का अलीगंज थाना पुलिस को आदेश दिया।कोर्ट के आदेश के बाद तत्काल अलीगंज पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।पीड़िता का आरोप है कि वह बुखार से पीड़ित थी।घर पर कोई था नहीं अकेले 20 सितंबर को अलीगंज डॉक्टर से दवा लेने आ रही थी।तभी अलीगंज कायमगंज रोड स्थित स्टेडियम के समीप कौशलेंद्र उर्फ टिंकू पुत्र रमेश सिंह निवासी कंचनपुर आसे नंबर दो बाइक लेकर पीछे से आ गया और लिफ्ट देने के बहाने अपनी बाइक पर बैठा लिया ।थोड़ी दूर चलकर बाइक पचंदा गांव की तरफ मोड़ दी।पीड़िता ने पूछा भी बाइक कहां ले जा रहे हो ।तो आरोपी ने दो मिनट का जरूरी काम होने का हवाला दिया।आगे चलकर बबूल के पेड़ों की आड़ में बाइक रोककर गोट से तमंचा निकाल कर तान दिया।और गोली मारने की धमकी देने लगा।भयभीत महिला के जबरिया कपड़े उतार कर नंगा कर उसकी इच्छा के विरुद्ध बलात्कार कर दिया।दुष्कर्म करने के बाद बलात्कारी ने जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।दुष्कर्म पीड़िता चीखी चिल्लाई तभी अलीगंज से गांव के तरफ सौदा लेकर आ रहा उसका जेठ मिल गया।पीड़िता ने पूरा घटना क्रम अपने जेठ को बताया।गुस्से में रेप पीड़िता का जेठ शिकायत करने पहुंचा जहां दुष्कर्मी का चाचा फेरू सिंह मिला शिकायत करने पर उसने अपनी रायफल निकाल कर मारना पीटना शुरू कर दिया,जिससे उसका जेठ भी घायल हो गया।

रेप पीड़िता का आरोप है वह अपनी शिकायत दर्ज कराने अलीगंज थाने गई थी लेकिन पुलिस जांच की बात कहकर मामले को टालती रही। हार थक दुष्कर्म पीड़िता ने न्यायालय का रुख किया,कोर्ट ने पीड़िता का दुखड़ा सुनकर नामजद आरोपियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज करने के आदेश कर दिए हैं।वहीं न्यायालय के आदेश के बाद अलीगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को सुसंगत धाराओं में आरोपियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर ली है।मामले पर इंस्पेक्टर क्राइम धर्मवीर सिंह गौर ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश पर दो आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफ आई आर पंजीकृत कर जांच की जा रही है।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post