बाबाओं के व्यवहार से आहत लोग कह रहे धर्म परिवर्तन की बा
न्यायालय परिसर में बाबाओं का आतंक कानून को दिखा रहे आंख ग्रामीणो से की गली गलौज
बाचावानी के प्रसिद्ध गणेश मंदिर को बदनाम करने की कर रहे साजिश ग्रामीण परेशान
दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
नर्मदापुरम/बनखेड़ी -: जिले में कुछ संतो का भेष धारण किए बाबा सक्रिय हो गए हे जो अपने संगठन की आड़ में पिपरिया बनखेड़ी आस पास के मंदिरों पर केस कर अपना आतंक मचा रहे हे ओर कई गांवों में जा जा कर गांव बालो की धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ कर भगवान को ही कोर्ट के कटघरे में खड़े कर रहे हे ऐसे बाबाओं के सक्रिय गिरोह पर कानून को सख्त कार्यवाही करना चाहिए मामला बनखेड़ी ब्लाक के ग्राम बाचावानी गणेश मंदिर का हे जिसका केस अभी तहसील कार्यालय में चल रहा है एवं प्रकरण अभी लंबित है केस की सुनवाई दिनांक 15/10/2024 दिन मंगलवार की थी सुनवाई में कुछ बाहरी बाबा तहसील कार्यालय में उपस्थित हो गए माननीय एस.डी.एम महोदय के आदेश से मामले के जांच आदेश दिए गए जिस पर सभी बाबा नाराज हो गए एवं तहसील परिसर में ही बाचावानी निवासी अनावेदक गढ़ों को गंदी गंदी गालियां देने लगे एवं बाबाओं ने पूरी मर्यादा को तांक पर रख अपशब्दों का प्रयोग करने लगे एवं वाचावानी के ग्रामीण जो कि अनावेदक गण है को धमकी देने लगे जिससे ग्रामीणों के आत्मसम्मान को अत्यधिक ठेस पहुंची जिससे नाराजगी जताई एवं नाराजगी में ग्रामीण धर्म परिवर्तन की बात कहने लगे ओर मौखिक तहसीलदार मैडम को शिकायत की जिस पर मैडम ने मामले की जांच का आश्वाशन दिया उसके बाद ग्रामीण बनखेड़ी थाने में पहुंचे और सभी लोगों ने लिखित आवेदन के साथ बाबाओं एवं मनोहर दास बैरागी पर उचित कार्यवाही करने की मांग की ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी ग्राम के निवासी पुजारी मनोहर दास बैरागी एवं जगदीश महाराज राजोला ने हम लोगों को अपशब्द एवं जान से मारने की धमकी दी थी जिसकी शिकायत हमने थाना बनखेड़ी में की थी परन्तु बार बार मनोहर दास बैरागी एब उसके साथियों द्वारा हमें गली गलोंच एवं आप शब्द बोले जाते हैं व जान से मारने की धमकी दी जाती है जिसकी कार्यवाही होना जरूरी हे
बनखेड़ी ब्लाक का बाचावानी गांव आस्था का प्रतीक धार्मिक कार्यों में आगे
बाचावानी गांव में बहुत मर्यादित लोग निवास करते हे एवं पूरा गांव धार्मिक प्रवृति का है गाँव के लोगों की भगवान गणेश जी में अपार श्रद्धा है। इससे पता चलता है कि गाँव वाले धार्मिक प्रवृत्ति के लोग है और सीधे सादे है श्री गणेश मंदिर में गांव के ही कुछ परिवार के लोगों ने अपनी जमीन दी थी एवं मंदिर निर्माण किया था परंतु आज मनोहर दास बैरागी पंचायती एवं ग्रामीणों के मंदिर पर अपना मालिकाना हक जाता रहा है एवं कुछ बाबाओं के साथ मिल कर षडयंत्र रच कर ग्रामीणों को परेशान कर रहा है ग्रामीणों ने बताया कि पहले मनोहर दास बैरागी के पिता पूजा करते थे पिता की मृत्यु के बाद उनके ही बड़े पुत्र अनंत बैरागी एवं मनोहर दास बैरागी पूजा करने लगे समय के साथ मनोहर दास बैरागी एवं उसका पुत्र अभिषेक बैरागी के आचरण खराब होने नशा शराब मांस भक्षण करने के कारण ग्रामीण एवं मनोहर दास बैरागी के बीच विवाद हुआ जिससे मनोहर दास बैरागी गुस्से में मंदिर की चाबी फेंक चला गया और उनके ही बड़े भाई अनंत दास बैरागी ही निरंतर पूजन अर्चन करने लगे कुछ माह बाद मनोहर दास बैरागी ने कुछ बाबाओं के साथ मिल कर मंदिर पर केस कर दिया और अपना स्वयं का मंदिर बताने लगा बल्कि मंदिर में उनके बड़े भाई अनंत दास बैरागी भी पुजारी हे जो साफ स्वच्छ छवि के पुजारी हे पुजारी अनंत दास बैरागी ने भी बताया कि मंदिर में मेरे भाई मनोहर के साथ कुछ बाबा आते हे जो मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की एव झूठे केस फसाने की धमकी देते हे जिसकी शिकायत मैने थाना बनखेड़ी में की है।