बाबूजी स्वर्गीय कल्याण सिंह जी राष्ट्रभक्ति और रामभक्ति के प्रतीक थे : राजू आर्य
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पद्म विभूषण से सम्मानित कल्याण सिंह जी की जयंती पर हिंदूवादी नेता रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य ने कहा कि स्वर्गीय बाबूजी राष्ट्रभक्ति और रामभक्ति के प्रतीक थे, उन्होंने कभी-भी अपने सिद्धांतों और मूल्यों के साथ समझौता नहीं किया। हिंदुत्व और सनातन के लिए जो त्याग स्वर्गीय बाबूजी ने किया ऐसा भारतीय राजनीति में कर पाना हर किसी के लिए संभव नहीं उनके त्याग और बलिदान के लिए ही हर सनातनी उनको ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहकर पुकारता है।
इसके साथ ही हिंदूवादी नेता रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य ने कहा कि स्वर्गीय कल्याण सिंह बाबूजी इकलौते धर्म संस्कृति के ध्वजवाहक हैं जिनकी बदौलत आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण हो पाया है।
बाबूजी ने मुख्यमंत्री रहते हुए अपने पद की परवाह नहीं कि और सनातनियों के साथ मिलकर अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी अगर आज वर्षों से हिंदूओं के आराध्य प्रभु श्रीराम अयोध्या के मंदिर में विराजमान हो पाए हैं तो इसका क्रेडिट बाबूजी को जाता है।