Digital Griot

बारीक चावल-इस बार मंदा नहीं

Kesariya Hindustan

सुरेश भाई ठक्कर

कनफेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) उपाध्यक्ष एवं ठाणे जिला होलसेल व्यापारी वेलफेयर महासंघ अध्यक्ष श्री सुरेश भाई ठक्कर ने कहा कि सनवम्बर हम मानते हैं कि डॉमेस्टिक मार्केट में ग्राहकी बासमती प्रजाति के चावल में अनुकूल नहीं है, लेकिन धान की आपूर्ति इस बार पहले ही कम होने लगी है। सीजन के शुरुआत में ऊंचे भाव होने से माल तेजी से निकलता चला गया है तथा अभी भी बाजार में भाव ऊंचे हैं, जिससे मिलिंग पड़ता महंगा है, उधर मंडियों में आवक पहले की अपेक्षा घट गई है, इसे देखते हुए जो भाव 1509 एवं 1718 तथा 1401 के चल रहे हैं, इसमें घबराने की जरूरत नहीं है। वर्तमान भाव में आगे भरपूर लाभ मिलेगा।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post