मंडलेश्वर (निप्र) जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडलेश्वर सुजीत कुमार सिंह ने बाल दिवस के अवसर पर गीता देवी विद्यापीठ हाई स्कूल के विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर बाल दिवस मनाया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बाल दिवस पर आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में बच्चो को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जिला न्यायाधीष एवं सचिव सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि आप आने वाले भारत का भविष्य हो एक अच्छा नागरिक बनने के लिए हर व्यक्ति को संविधान और कानून का ज्ञान होना चाहिए। संविधान ने हर नागरिक को मौलिक अधिकार और कर्तव्य दिए है । हमारा संविधान धर्म जाति लिंग के आधार पर किसी नागरिक से भेदभाव नही करता है। संविधान ने हमे स्वतंत्रता का अधिकार दिया है लेकिन हम किसी को अपषब्द नही कह सकते। संविधान प्रदत्त अधिकारों की सुरक्षा की गारंटी न्यायपालिका की है। अधिकारों का उलंघन होने पर आप न्यायालय की शरण ले सकते है। अधिकारों के साथ ही कुछ कर्तव्य भी संविधान द्वारा बताए गए हैं सभी बच्चो को अनुशासन में रहकर देश के संविधान, राष्ट्रगान ,राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना चाहिए। अधिकार मित्र दुर्गेश राजदीप ने विधिक सेवा की जानकारी दी । संस्था की प्राचार्य श्रीमती शीतल डोंगरे ने अतिथियों का स्वागत किया आभार वीरेन्द्र सिंह तंवर ने माना इस अवसर पर अधिकार मित्र जोजू मुरियाद्न शिक्षकगण शर्मिला भटोरे शुभी जैन माधुरी सोनी वंदना खेड़े दिव्या भट्ट आस्था मंसोर परिधि पाटीदार नम्रता ठाकुर सहित शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।
