आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
बेड़िया-बासवा के प्रतिभाशाली विद्यार्थी अमन कालरा ने बहुउपयोगी सीमा सुरक्षा उपकरण का आविष्कार किया है। गुरुवार को कालरा ने विधायक सचिन बिरला एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष सीमा सुरक्षा उपकरण का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया। कालरा ने बताया कि यह उपकरण घरों,संस्थानों,सार्वजनिक स्थानों और देश सीमाओं की सुरक्षा के लिए बहुत उपयोगी है। उपकरण के सामने से गुजरने पर बीप बीप की आवाज आती है। बीप की आवाज से सुरक्षाकर्मियों को पता लग जाता है कि सीमा क्षेत्र में किसी व्यक्ति ने प्रवेश किया है। बीप की आवाज सुनकर सुरक्षाकर्मी सतर्क हो जाएंगे। कालरा ने बताया कि नव अविष्कृत सीमा सुरक्षा प्रणाली को राष्ट्र की सेवा में अर्पित करना चाहते हैं। कालरा ने बताया कि सीमा सुरक्षा प्रणाली के निर्माण में लगभग छह हजार रु का व्यय हुआ है। यदि बड़े पैमाने पर इस उपकरण का निर्माण किया जाए तो एक उपकरण बनाने में 30 हजार रु की लागत आएगी। विधायक ने कालरा की प्रतिभा की सराहना की और शोध कार्य को आगे बढ़ाने के लिए 30 हजार रु देने की घोषणा की। विधायक ने कहा कि कालरा की प्रतिभा का प्रदर्शन करने हेतु उचित मंच उपलब्ध कराया जाएगा और कालरा के उपकरण का प्रदर्शन मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं खरगोन जिला कलेक्टर के समक्ष कराएंगे। विधायक ने कालरा को हरसंभव मदद के प्रति आश्वस्त किया।उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व कालरा द्वारा नेत्रहीन दिव्यांगों की मदद हेतु ह्यूमनॉइड स्मार्ट ब्लाइंड ग्लासेस और सेना के लिए उपयोगी आर्मी फाइटर रोबोट का आविष्कार किया जा चुका है।