दैनिक केसरिया हिंदुस्तान संवाददाता विपिन पटेल तेंदूखेड़ा
इमझिरा::– वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024 25 अब समाप्ति की ओर धीरे-धीरे बढ़ चला है, वही माध्यमिक स्तर पर भी बोर्ड परीक्षाएं लगभग अब समाप्ति की ओर अग्रसर हो चली है जहां विगत 1 मार्च को कक्षा पांचवी की बोर्ड परीक्षा समाप्त हो चुकी है वहीं आगामी 5 मार्च को कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा भी समाप्त हो जाएगी एवं 6 मार्च से लोकल कक्षा छठवीं सातवीं तथा तीसरी चौथी और पहली दूसरी की परीक्षा भी प्रारंभ हो जाएगी, विगत दिवस विकासखंड स्त्रोत संबंध में सुनील श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोभी में बने कक्षा पांचवी एवं आठवीं के बने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा की स्थिति का जायजा लिया। बीआरसी महोदय ने हमारे प्रतिनिधि को जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक में बने सभी 35 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं शांतिपूर्वक संचालित कराई जा रही है इस बार प्रश्न पत्र भी बहुत सरल पद्धति से बनाए गए हैं जिससे छात्र-छात्राओं को पर्चा हल करने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ रहा है। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य श्रीमती राजेश्वरी साहू, केंद्र अध्यक्ष ललित नायक, वरिष्ठ शिक्षक गोठल सिंह पटेल, राजेश शर्मा, पुष्पलता पटेल, हेमलता पटेल, जन शिक्षक कमलेश मेहरा, लखनलाल चौधरी आदि शिक्षक उपस्थित रहे, एवं परीक्षा कार्य में लगे सभी पर्यवेक्षकों द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। वहीं परीक्षा केंद्र पर कक्षा आठवीं मैं सम्मिलित 215 बच्चों में से 6 बच्चे अनुपस्थित पाए गए अब जिनकी परीक्षाएं आगामी सत्र के पूर्व संचालित कराई जाएगी।।