बेसहारा वृद्ध महिला का सहारा बनी एटा पुलिस,ठंड से ठिठुर रही वृद्धा को सौंपा कंबल और खाने पीने की वस्तुएं
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है ठंड से ठिठुर रही भूखी प्यासी बुजुर्ग महिला की एटा के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह कंबल उड़ाकर कर और खाने पीने के राशन का इंतजाम कर वापस भेजा है।जानकारी के अनुसार महिला बेसहारा है कोई पुत्र नहीं है एक बेटी है जिसकी शादी कर दी खाने कमाने बाला कोई नहीं है।बुजुर्ग महिला ने एटा के अपर पुलिस अधीक्षक ने की अपनी पुत्री के खिलाफ लिखित प्रार्थना पत्र सौंपा है।आज जनसुनवाई के दौरान 60 वर्षीय वृद्धा रेवती थाना कोतवाली देहात ठंड में ठिठुरते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची थी। जहां अपर पुलिस अधीक्षक को वृद्ध महिला ने शिकायत दर्ज कराई है।ठंड में कांपते बुजुर्ग महिला को देखते हुए उसकी व्यथा सुनते हुए ए एस पी राजकुमार सिंह कम्बल का प्रबंध किया और उसके खाने पीने के राशन का इंतजाम कर उसे वापस भेजा है साथ ही सम्बन्धित थाना प्रभारी को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि 65 वर्ष की बुजुर्ग महिला रेवती जनसुनवाई के दौरान आई थी उन्होंने बताया कि उनका कोई बेटा नहीं है।पति का स्वर्गवास हो गया है ।बेटी की शादी हो चुकी है ।मकान है जिसको लेकर दामाद मारता पीटता है ।खाने पीने की भी दिक्कत है।उनकी समस्या को सुनते हुए तत्काल संबंधित थाना प्रभारी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।ठंड से बचाव के लिए कंबल मुहैया कराया गया है और राशन का प्रबंध कराया गया है।