केसरिया हिंदुस्तान भोपाल राजू मेहरा.9425727854
बैरसिया।ग्राम डूंगरिया के 48 श्रद्धालुओं ने धर्म, आस्था और भक्ति की अद्वितीय मिसाल पेश करते हुए करीब 1000 किलोमीटर की पैदल पदयात्रा पूरी की। यह यात्रा प्रयागराज, अयोध्या और काशी विश्वनाथ तक संपन्न हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने 22 दिन लगातार पदयात्रा कर धार्मिक स्थलों के दर्शन किए यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का विभिन्न स्थानों पर स्थानीय भक्तों द्वारा फूल मालाओं और प्रसाद के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। रात्रि विश्राम के समय श्रद्धालु समीपस्थ मंदिरों में रुकते और रामधुन एवं भजन-कीर्तन कर वातावरण को भक्तिमय बना देते थे करीब एक महीने की यात्रा के बाद सभी श्रद्धालु सकुशल अपने गांव डूंगरिया लौटे। गांव पहुंचने पर ओम सिद्धि कृषि सेवक केंद्र मंगरा जोड़ पर किसान संघ के जिला मीडिया प्रभारी विनय पटेल द्वारा श्रद्धालुओं का शाल, श्रीफल और पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। सभी श्रद्धालुओं के लिए सत्कार एवं सामूहिक भोजन की विशेष व्यवस्था की गई इस अवसर पर ग्राम सरपंच शैतान सिंह राजपूत, सचिव कैलाश नारायण साहू, रोजगार सहायक दशरथ सिंह राजपूत पंडित कैलाश नारायण बैरागी सहित अनेक गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे यह पदयात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बनी, बल्कि1 समाज में सद्भाव, एकता और सेवा भाव का संदेश भी दे गई।